न्यूज़ डेस्क
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो उम्भा गांव में 340 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पिछले दिनों हुए नरसंहार में पीड़ित परिवारों को सीएम जमीन का पट्टा देंगे। बता दें कि उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद में 11 लोगों की हत्या कर दी गयी थी। हालांकि सीएम का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 21 जुलाई को पीड़ितों से मिलकर मुलाकात कर कई वादे किए थे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से सीधे उभ्भा गांव जाएंगे। यहां वो मारे गये लोगों के परिजनों और घायल हुए लोगों को 7.5-7.5 बीघे जमीन देंगे। वहीं उम्भा, सफी और मूर्तियां गांव के 247 भूमिहीनों में भी 2.5- 2.5 बीघे जमीन का पट्टा वितरित करेंगे।
इसके साथ ही सीएम योगी सोनभद्र में 339.80 करोड़ रुपए की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान उम्भा में पुलिस चौकी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना की जाएगी।
बता दें कि इस घटना के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर घेराव किया था। इसके बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ा दी थी। पहले ये राशि 5 लाख थी जिसे बढ़ाकर 18.5 लाख रुपये कर दी थी। साथ ही घायलों को 2.5 लाख रुपये देने को कहा था।