जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के आख़री चरण में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मऊ जिले के मधुबन, घोसी और मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. इन तीनों जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने दारा सिंह चौहान और जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर लोगों से दगाबाज और दागदारों से सावधान रहने को कहा.
मुख्यमंत्री ने दगाबाज का प्रयोग पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान और दागदार का प्रयोग बाहुबली मुख्तार अंसारी के लिए किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दगाबाज आपको धोखा देकर भाग गया और दागदार (माफिया) की बोलती बुलडोजर ने बंद कर दी. मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को गरीबों का हक छीनने वाला बताते हुए उत्तर प्रदेश के विकास की खातिर फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए जाने को जरूरी बताया.
सीएम योगी की पहली चुनावी जनसभा मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पाती मैदान में आयोजित की गई. इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने चुनावों के ठीक पहले भाजपा छोड़ने वाले नेता दारा सिंह का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार एक दगाबाज आपके पास आ गया था. उसने आपकी उपेक्षा की, विकास कार्य नहीं कराए और आपको धोखा देकर भाग गया. अब आप चिंता न करें, अब भाजपा के जो प्रत्याशी है, वह आपको धोखा नहीं देगा. यह दावा करते हुए उन्होंने बीते पांच वर्षों में प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि हमने बिना भेदभाव के सबको सुरक्षा दी, बिजली दी और योजनाओं का लाभ दिया. आवास दिए. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की. लोगों को सुरक्षा दी, जबकि सपा-बसपा सरकार में दंगे होते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. माफिया गुंडे थाने चलाते थे. हमारी सरकार ने अपराधियों को जेल पहुंचाया. सपा सरकार में आप मऊ में त्योहार नहीं मना पाते थे. तब सपा के संरक्षण में एक गुंडा हिन्दुओं की बस्ती में खुली जीप पर बैठकर गोली चलाता था और तब की सपा सरकार इस गुंडे के सामने कीड़े की तरफ रेंगती हुई नतमस्तक थी. हमारे बुलडोजर ने इस माफिया की बोलती बंद कर दी. जो माफिया खुलेआम गोली चलाता था, आज उसे व्हील चेयर पर बैठे हुए देश भर ने देखा है. बुलडोजर की ताकत यही है. फिर से सरकार बनने पर यह बुलडोजर इसी तरह से माफिया पर चलता रहेगा.
मुख्यमंत्री ने मऊ की अपनी तीनों जनसभाओं में यह दावा किया कि कुछ दगाबाज और दागदार लोग अपने बीच घुस घुसकर आपको गुमराह करने के प्रयास में हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. ये अवसरवादी लोग हैं. यह आपका भला नहीं करेंगे. सपा बसपा और कांग्रेस ने गरीबों के हक को छीनने का कार्य किया है. सपा के गुर्गे और बसपा का हाथी गरीबों का राशन खा जाते थे. जबकि भाजपा ही आपके सम्मान और हितों का संरक्षण करती है. राज्य में फिर से सरकार बनने पर भाजपा गरीबों के कल्याण के कई अन्य कार्य करेगी.
मुख्यमंत्री ने अपनी तीनों जनसभाओं में कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दीवाली में एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे. 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे. राज्य में हर एक परिवार के सदस्य को नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. फ्री में स्कूटी के साथ ही सामूहिक विवाह योजना में कन्यादान के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका हैं और अब तक के रुझान के अनुसार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. छठवें में विपक्ष को जोरदार झटके लगेंगे, भाजपा 275 पार करेगी. बढ़ते चुनावी चरणों के साथ जैसे भाजपा आगे है, वैसे विपक्षी भागने की फिराक में हैं.
यह भी पढ़ें : होटल में मृत मिली युवती की मौत की गुत्थी सुलझी, हत्यारे ने बताई हत्या की वजह
यह भी पढ़ें : अयोध्या डीएम के आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरा किये जाने के क्या मायने हैं
यह भी पढ़ें : इन सीटों पर बीजेपी कभी नहीं जीती मगर इस बार झोंक दी है पूरी ताकत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है