Sunday - 27 October 2024 - 11:35 PM

कल से लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव, CM योगी करेंगे उद्घाटन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गन्ना विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य गुड़ महोत्सव का आयोजन कल से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाॅल में किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा ।

राज्य गुड़ महोत्सव 2021 के संबंध में जानकारी देते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गुड़ उत्पादकों को उत्तम गुणवत्ता के गुड़ तथा उसके सह-उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करना एवं गुड़ के सह-उत्पादों तथा गुड़ के औषधीय लाभों के प्रति जन-जागरूकता का प्रसार करना है।

ये भी पढ़े:शिवपाल की अब भी है समाजवादी पार्टी पहली पसंद, जानें क्यों

ये भी पढ़े: जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं ग्लैमरस तस्वीरें

उन्होनें बताया कि राज्य गुड़ महोत्सव प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाने में सामथ्र्यवान सिद्ध होगा तथा गुड़ की महत्ता एवं उससे जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। इस आयोजन से आम जनमानस में गुड़ के प्रति जागरूकता बढेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि गुड़ एक प्राकृतिक स्वीटनर है और औषधीय गुणों से भरपूर है। आयुर्वेद में गुड़ को असंख्य औषधीय गुणों से भरपूर एक पोषक तत्व माना गया है।

गुड़ महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये गुड़ उत्पादकों द्वारा गुड़ एवं इसके सह-उत्पादाें के स्टॅाल्स लगाये जा रहेें हैं, जिनमेें साेंठ, सौंफ, इलायची, तिल, मूंगफली, काजू, बादाम, केसर युक्त गुड़ एवं गुड़ के गुलगुले, गुड़ की खीर, गुड़ की अमृता चाय, गुड़ का लड्डू, गुड़ की कुल्फी, गुड़ का जलेबा, गुड़ का हलवा, गुड़ का मीठा पोंगल, आदि मुख्य आकर्षण रहेंगें।

ये भी पढ़े:इस संस्कृत अकादमी ने शुरू किया यू-टयूब चैनल

ये भी पढ़े: India vs England : पंत की धमक और पकड़ में अहमदाबाद

राणा ने बताया कि महोत्सव के दौरान विशेषज्ञोें द्वारा गुड उद्योग की समस्याएं एवं सम्भावनाएं, गुड़ के औष़धीय गुण एवं प्रदेश की आत्मनिर्भरता में गन्ना किसानों एवं ग्रामीण महिलाओं की भूमिका से संबंधित व्याख्यान तथा गुड़ उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बौद्धिक परिचर्चा भी होगी।

गुड़ महोत्सव के आयोजन से गुड़ उद्योग का न केवल तीव्र विकास होगा बल्कि गुड़ उत्पादकों को स्थानीय बाजार के साथ-साथ़ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान भी मिलेगी।

उन्होंने यह बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खाण्डसारी इकाईयों को पुर्नजीवित करने का निर्णय लेते हुए पेराई सत्र 2018-19 के लिए जारी खाण्डसारी लाइसेंसिंग नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये। ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रणाली के तहत 100 घंटों के भीतर इकाईयों को लाइसेंस प्रदान किये गये। नई खाण्डसारी इकाईयों की स्थापना के लिए चीनी मिल से इसकी दूरी न्यूनतम 15 कि.मी. को शिथिल करते हुए 7.5 कि.मी. निर्धारित किया गया।

ये भी पढ़े:आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी अफसोस है

ये भी पढ़े:‘रामायण विश्वमहाकोश’ के प्रथम संस्करण का विमोचन करेंगे CM योगी

गुड़ के निर्माण और व्यवसाय में अग्रणी तीन जिलों मुजफ्फरनगर, अयोध्या एवं लखीमपुर खीरी को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत चयनित किया गया है, जिससे इस व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गयी इस व्यवस्था के कारण लगभग 25 वर्षों के पश्चात विगत तीन वर्षों में 267 नई खाण्डसारी इकाईयों के लाइसेंस जारी किये जा चुके हैं, जिनसे लगभग 66,450 टी.सी.डी. गन्ने की अतिरिक्त पेराई क्षमता सृजित होगी।

इन इकाईयों के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1,110 करोड़ का पूंजीगत निवेश होगा तथा लगभग 30 हजार लोगों को स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। वर्तमान में प्रदेश में कुल 365 गुड़ एवं खाण्डसारी इकाईयां तथा 5650 कोल्हू क्रेशर संचालित हैं।

दो दिवसीय राज्य गुड़ महोत्सव-2021 में संस्कृति विभाग के सौजन्य से विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों लोक नृत्य आदि का आयोजन किया जायेगा। समापन कार्यक्रम के दौरान पीएसी बैण्ड द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। समापन कार्यक्रम 7 मार्च की शाम को होगा।

ये भी पढ़े: बंगाल चुनाव में TMC के ये सितारे पेश करेंगे दावेदारी

ये भी पढ़े: PM मोदी ने बताया कैसे इस योजना से बढ़ेंगे रोजगार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com