Friday - 25 October 2024 - 6:06 PM

CM योगी ने गोमती नगर थाने के DCP, ADCP और ACP सहित पूरी चौकी को किया निलंबित, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में पानीभर गया. ऐसे में लखनऊ के ताज होटल के पास अंडर पास में भी पानी भर गया. जहां कुछ लोगों ने खुब उत्पात मचाया और राहगीरों के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की.  जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है.

इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है. साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. बाइक सवार महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.

लखनऊ पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने के दौरान आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई की गई थी. साथ ही आपत्तिजनक हरकतों का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए  चार अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें लगाया गया है. अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है. वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला. इन जातियों को मिल सकता है अलग कोटा

इस मामले में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही मिलने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही, स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com