जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में राज्य सरकार प्रभावी कार्यवाही कर रही है लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुये अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। मुख्यमंत्री अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखा जाए। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित हो।
ये भी पढ़े: जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न, देरी होने पर लगेगा इतना जुर्माना
ये भी पढ़े: तो क्या सच में रणबीर-आलिया शादी करने पहुंचे जयपुर
नए स्ट्रेन की टेस्टिंग के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों आदि से लैस करने के लिए प्राथमिकता पर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 30, 2020
इसके लिए प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर तथा रैपिड एण्टीजन टेस्ट किये जाए। नए स्ट्रेन की टेस्टिंग के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों आदि से लैस करने के लिए प्राथमिकता पर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं।
ये भी पढ़े: एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों
ये भी पढ़े: नाना और नाती की जुगलबंदी ने जीत लिया दिल
कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जन-जागरूकता के प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 30, 2020
उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को सक्रिय रखा जाए।
सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा सांयकाल इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक आयोजित कर कार्यवाही की समीक्षा तथा आगामी रणनीति को निर्धारित किया जाए।
ये भी पढ़े: कोरोना के नए स्ट्रेन की यूपी में हुई एंट्री, 565 लोगों के मोबाइल बंद
ये भी पढ़े: बाबा के खाते में आये थे 42 लाख रुपये