जुबिली न्यूज डेस्क
बनारस स्थित आईआईटी बीएचयू में हुई शर्मनाक घटना के बाद राजनीति गलियारें में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बेटियों की सुरक्षा ‘डबल इंजन सरकार’ की पहली प्राथमिकता है। अगर किसी ने बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की तो उसकी दुर्गति ‘रावण और कंस’ जैसी होगी।
दरअसल बीते 2 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ करने के साथ ही उसे कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से बीएचयू प्रशासन के खिलाफ परिसर में चल रहे बवाल को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।
जिले के बांसडीह क्षेत्र में आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए योगी ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ को बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बताया।’मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हमारी सरकार 51 हजार रुपये दे रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 129 करोड़ रुपये की 35 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दीपावली पर रसोई गैस का एक सिलिंडर फ्री देगी। इससे प्रदेश की माताओं और बहनों को धुएं से मुक्ति मिलेगी और उनकी आंखों की रोशनी बनी रहेगी। योगी ने कहा कि 2026 में परिसीमन के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देश की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इससे विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की संख्या बढ़कर एक तिहाई हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भर्ती
योगी ने कहा कि नारी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश के पुलिस बल में 20 फीसदी महिला कार्मिकों की भर्ती को सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया है। आने वाले समय में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी हम ज्यादातर महिला शिक्षकों को भर्ती करने की कवायद को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-AFG vs NED, World Cup : इकाना में चमका अफगान, जीत ने बढ़ाई PAK की टेंशन
अब विकास की कोई सीमा नहीं है
उन्होंने कार्यक्रम में आई महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा और सम्मान पर किसी भी प्रकार की आंच आए बगैर उन्हें आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार कार्य करती रहेगी। योगी ने कहा कि अब विकास की कोई सीमा नहीं है, कई विकास परियोजनाएं चल रही हैं।