जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वेबिनार के जरिए प्रदेश के 58 हजार ग्राम प्रधानों से जुड़े। इस दौरान दस जिलों के दस प्रधानों से मुख्यमंत्री ने संवाद किया। सोनभद्र की महिला ग्राम प्रधान गुड़िया देवी से उन्होने सोनभद्र के मौसम का हाल जाना और प्रधान बनने पर बधाई देते हुए ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित प्राथमिकताओं को पूछा।
उन्होंने ‘कैच द रेन’ को बढ़ावा देने और जल संरक्षण का सुझाव दिया। कोरोना से बचाव के लिए निगरानी समितियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने, स्क्रीनिंग के लिए कहा।
ये भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ी
ये भी पढ़े: …और PM को CM ममता ने कराया 30 मिनट इंतजार
वेबिनार में सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के मुनगाटोला की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री के साथ संवाद के लिए जुड़ीं। मुख्यमंत्री ने जुड़ते ही उनका हालचाल पूछा और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। साथ ही संवाद स्थापित करते हुए सोनभद्र जिले के मौसम का हाल पूछा।
मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी एवं #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव के हर संभव प्रयास करें। pic.twitter.com/2XD2ww8UUV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 28, 2021
ये भी पढ़े:टेस्ट ट्रेस और ट्रीट फार्मूले से यूपी को कोरोना मुक्त करेगी योगी सरकार
ये भी पढ़े: शिवराज बोले जनता के सहयोग से नियंत्रण में आया संक्रमण
इस पर गुड़िया ने हल्की बारिश की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। सीएम ने पूछा कि आप ग्राम पंचायत में क्या-क्या काम करेंगी, क्या-क्या आपने सोचा है? इस पर गुड़िया ने बताया कि गांव में सड़क के निर्माण के लिए काम प्राथमिकता में कराया जाएगा।
पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के किसानों को सिंचाई की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए मनरेगा से मेढ़ निर्माण आदि के कार्य कराए जाएंगे। इससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा और पानी रोकने में मदद मिलेगी।