जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2022 तक 10700 मेगावाट क्षमता के सौर विद्युत परियोजनाओं को हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अक्षय ऊर्जा स्रोतों के बड़े पैमाने पर असीमित सौर ऊर्जा उत्पादन की तरफ उत्तर प्रदेश पूरी ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्ट मीट एंड एक्सपो इन्वेस्ट-2020 में कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढाने के लिए साल 2017 में सौर ऊर्जा नीति तैयार की गई थी. इसी नीति के तहत सोलर ऊर्जा पार्क बनाने और सौर ऊर्जा को थर्ड पार्टी विक्रय के लिए ओपन एक्सेस दिया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति को प्रोत्साहन देने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए स्टाम्प ड्यूटी में सौ फीसदी छूट के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में दस साल तह सौ फीसदी छूट देने की बात तय की गई है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने सदन में नीतीश से ऐसा क्या कहा कि एनडीए पढ़ाने लगा मर्यादा का पाठ
यह भी पढ़ें : इस शर्त के साथ व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार हुए ट्रम्प
यह भी पढ़ें : … और जज की कुर्सी पर बैठ गया चोर, दो महीने तक सुनाये फैसले
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
इस रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्ट मीट में बताया गया कि 10700 मेगावाट क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 4300 मेगावाट रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट के ज़रिये और 6400 मेगावाट क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूटीलिटी स्केल सौर विद्युत परियोजनाओं के ज़रिये हासिल किया जाएगा.
सीएम योगी ने बताया कि झांसी और ललितपुर में छह-छह सौ मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क बनाये जायेंगे.