Monday - 28 October 2024 - 10:58 PM

Cm योगी ने इन शहरों में ‘रक्षक दल’ की स्थापना की

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी युवाओं को अब प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। पीआरडी की स्थापना ग्रामीणों के बीच आत्म-विश्वास और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए की जाएगी, जो आत्म-निर्भरता और अनुशासन की भावना को विकसित करने और आत्म-सुरक्षा और अपराध को नियंत्रित करने का काम करेंगे।

राज्य सरकार अब लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के दस बड़े शहरों में पीआरडी की शहरी कंपनियों का गठन कर रही है। इससे पहले पीआरडी अनिवार्य रूप से ग्रामीण आधारित था और केवल ग्रामीण युवाओं को इसमें शामिल होने का मौका दिया गया था।

ये भी पढ़े: सर्दी-जुकाम से बचना हो या वजन घटाना, पीएं ये चमत्कारी जूस

ये भी पढ़े: इन भोजपुरी गानों ने इस साल तोड़े कई रिकॉर्ड

ये भी पढ़े: भारत करेगा कमाल, बनेगा बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, पहले चरण में कुल 1050 युवाओं को इनरॉल किया जाएगा और ग्रामीण कंपनी की तरह ही पीआरडी की प्रत्येक शहरी कंपनी में 105 युवा होंगे। इसमें कंपनी के एक सेक्शन में 11 महिलाओं को इनरॉल किया जाएगा। 11 महिलाओं का इनरॉलमेंट अनिवार्य कर दिया गया है।

शहरी कंपनियों का गठन लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, कानपुर, मुरादाबाद और गोरखपुर में किया जाएगा। युवा कल्याण और पीआरडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और महानिदेशक डिंपल वर्मा ने कहा हमने ये प्रस्ताव सरकार को भेजा था और मंजूरी मिलने के बाद, हमने शहरी कंपनियों के लिए नामांकन शुरू कर दिया है।

अभी तक प्रत्येक कंपनी में 20 युवाओं का चयन और इनरॉलमेंट किया गया है, इसे भविष्य में बढ़ाया जाएगा। चयन के बाद युवाओं को 22-दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें उनके ड्यूटी के साथ समय- समय पर 15 दिन का रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी दिया जाता है। वर्तमान में लगभग 45000 युवा (पुरुष और महिला -18 से 60 आयु वर्ग के) राज्य के पीआरडी में इनरॉल हैं।

ये भी पढ़े:सिंधिया पर कांग्रेस का तंज, कहा-क्या से क्या हो गया देखते-देखते…

ये भी पढ़े: पूंजीपतियों के फाइनेंस से राजनीतिक दल बन जाते हैं ड्रग्स एडिक्ट जैसे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com