जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के अभियान की सभी तैयारियां समय पर कर ली जाएं। मुख्यमंत्री लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के अन्तर्गत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए। 15 फरवरी से प्रथम चरण में वैक्सीनेट लोगों को कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज दिया जाना प्रारम्भ किया जाए।
ये भी पढ़े: गुड़ महोत्सव से उत्पादकों को पंख लगाने की मुहिम
ये भी पढ़े: यूपी को नया आयाम देगी जीआई प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोविड-19 के कम से कम 1.50 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।
ये भी पढ़े: यूपी की प्रयोगशाला में चौथे मोर्चे की केमिस्ट्री
ये भी पढ़े: IPL की तरह रणजी ट्रॉफी भी करा कर मानेंगे BCCI बॉस