जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. इन दिनों उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही हैं. ऐसे में आम जनता अनावश्यक बिजली कटौती से बेहद परेशान नजर आ रही है. फाल्ट ठीक करने के नाम पर हो रहे शटडाउन को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत दी है. बिजली निगम की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जून तक प्रदेश में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती नहीं होगी.
बता दे कि बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉल्ट ठीक करने के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होगी. उन्होंने कहा कि फाल्ट ठीक करने के नाम पर बेवजह बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही हैं. अधिकारी तुरंत इसका संज्ञान लेकर उचित दिशा निर्देश जारी करें.
ये भी पढ़ें-स्टालिन के मंत्री के घर ED का छापा, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से बिजली जुड़ी अधिक शिकायतें मिल रही हैं उनकी भी समीक्षा कर उसे दुरुस्त किया जाए. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सभी विद्युत् निगमों ने 22 जून तक बिजली कटौती पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-भारतीय महिला हैंडबॉल टीम पहुंची कजाखिस्तान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इरादा
बिना हल निकाले निस्तारण होने पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां से भी ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल प्रभाव से उसे ठीक कराया जाए या फिर बदलवाया जाए. उन्होंने कहा कि 1912 पर मिल रही शिकायतों का बिना हल निकाले निस्तारण होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पांच बिजली घरों की बंद 1870 मेगावाट की छह इकाइयां मंगलवार से चालू हुईं.