जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस वजह से यहां पर सियासी घमासान भी खूब देखने को मिल रहा है। कभी अखिलेश यादव सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे है तो कभी योगी अखिलेश पर पलटवार कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरते हुए खेती-किसानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उठाया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया और जिसे सुनकर योगी भी अपनी हंसी नहीं रोके सके।
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर से सुनाए गए उस किस्से पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है। दरअसल योगी ने कहा कि मंगलवार को कहा कि दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और अखिलेश यूपी के बाहर यूपी की बुराई करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने समय में उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल का दौरा किया।
उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचानते हो, तो उसने कहा हां राहुल गांधी हैं। बच्चे भोले भाले होते हैं, लेकिन होते हैं मन के सच्चे। जो बोला होगा बहुत सोच समझ के ही बोला होगा। फर्क बहुत ज्यादा नहीं है। फर्क केवल यह है कि राहुल गांधी जी देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप उत्तर प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश की बुराई कर देते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा था
अखिलेश यादव अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरते नजर आये लेकिन आगे अखिलेश यादव ने भी शिक्षा के इस स्तर को लेकर अपनी भी गलती मानते हुए कहा कि मैं प्राइमरी स्कूलों में हमेशा जानता हूं। मैं एक बार नहीं गया।
जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी गया। मैं अपनी कमी भी जानता हूं। जब मैं एक स्कूल में गया। मैंने छोटे बच्चे से पूछा पहचाना मुझे? उसने कहा हां पहचान लिया। मैंने पूछा कौन हूं मैं, उसने कहा आप राहुल गांधी हैं।
बस क्या था अखिलेश यादव ने जैसे राहुल गांधी का नाम लिया पूरा सदन जोर-जोर से ठहाका लगाने लगा। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी भी अपनी हंसी नहीं रोके सके और वो भी हंसते नजर आए।