जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / गोरखपुर. गोरखनाथ मन्दिर में हुए हमले में घायल पीएसी के जवानों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कालेज गए. जवानों से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मन्दिर में उस स्थान पर गए जहां पर रविवार की रात अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मन्दिर में ज़बरदस्ती घुसने से रोके जाने पर पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मुख्यमंत्री ने पुलिस व् प्रशासनिक अधिकारियों से हमले के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और घायल जवानों को आश्वस्त किया कि इस हमले से जुड़े किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने घायल जवानों के साहस को सलाम करते हुए उन्हें राज्य सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने घायल जवानों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि इन जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में भी साहस का दामन नहीं छोड़ा और बुरी तरह से घायल होने के बावजूद हमलावर को एक कदम भी आगे नहीं जाने दिया.
सोमवार को अहमद मुर्तजा अब्बासी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने हमलावर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गोरखनाथ मन्दिर हमले की जांच एटीएस और एसटीएफ संयुक्त रूप से कर रही है. इस हमले के बारे में सुरक्षा एजेंसियां यह मानकर चल रही हैं कि यह आतंकी हमला भी हो सकता है. अगर यह आतंकी हमला है तो किस संगठन के तार हमलावर से जुड़े हैं. हमलावर की मंशा क्या थी, यह उससे गहन पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला
यह भी पढ़ें : केमिकल इंजीनियर है गोरखनाथ मन्दिर का हमलावर
यह भी पढ़ें : आम आदमी की सीएम योगी से होगी अब सीधी बात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…