Saturday - 26 October 2024 - 8:19 AM

CM योगी और मुकेश अंबानी की मुलाकात के क्या है मायने ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश की सरकार अपने यहां उद्योग लाने के लिए इस वक्त पूरा फोकस कर रही है। इसी के तहत योगी इन दिनों अर्थनगरी मुंबई के दौरे पर गए है।

वहां पर सीएम योगी उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं ताकि यूपी को आगे बढ़ाया जा सके। इसके लिए गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी से मुलाकात की है।

ये मुलाकात ताज होटल में हुई। यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मुकेश अंबानी को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उन्होंने फैसला किया सूबे में निवेश के लिए खुद जाकर लोगों से अपील करने की जरूरत ह। इसलिए वो मुंबई पहुंचे हैं और इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। निवेशकों से आश्नासन मिल रहा है।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में निवेशक बेफिक्र होकर उद्योग लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हमारे यहां मानवीय हस्तक्षेप जीरो है।

कोई आपके कार्य को हस्तक्षेप नहीं करेगा. आप सबको आमंत्रित करते हैं, हमारे राज्य में आइए और निवेश कीजिए। सुरक्षा की पूरी गारंटी सरकार लेगी। आप जिस दिन MoU साइन करेंगे उसी दिन से मुख्यमंत्री कार्यालय आपके समझौते को मॉनिटरिंग करेगा। कोई तीसरा हस्तक्षेप नहीं कर पाएगा।

इतना ही नहीं सीएम योगी चाहते हैं कि बड़े विदेशी निवेशक यूपी में अपना उद्यम स्थापित कर सूबे को देश का बड़ा औद्योगिक राज्य बनाने में मददगार बने।अपनी इस मंशा के पूर्ति के लिए योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के 16 मंत्री विश्व के 20 देशों में इसी नवंबर तथा दिसंबर भेजा था राज्य में यह पहला मौका जब मुख्यमंत्री सहित इतने मंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे थे।

मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के 16 मंत्री विभिन्न देशों में जाकर अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों और कंपनियों प्रमुखों को आमंत्रित करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com