जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है। उन्होंने वहां पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से खास मुलाकात की है। बता दें कि योगी सरकार दूसरे कार्यकाल को अब एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है।
दोनों की इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में अगली रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि योगी ने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती महीनों में कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी गृह मंत्री को दे सकते हैं।
इतना ही नहीं राज्य के लिए अगले पांच साल का रोड मैप भी तैयार करके सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 , 23 क्रिकेट ट्रायल इस दिन होगा , CAL ने जारी की डेट
यह भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की 7 करोड़ की संपत्ति
माना जा रहा हैै कि दोनों की बैठक में राज्य में बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई होगी। बता दें कि यूपी में बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश चल रही है।
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब राज्य सरकार में मंत्री बन गए है। ऐसे में उनको बीजेपी के एक व्यक्ति एक पद की रणनीति के अनुसार उनको प्रदेश अध्यक्ष छोडऩा होगा और नए प्रदेश अध्यक्ष को बनाना होगा।
इसकी तलाश शुरू हो गई है। काफी दिनों से दो ब्राह्मण चेहरे के रूप में श्रीकांत शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 की जान गई
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान : काबुल के स्कूल में धमाका, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान: कल हुए ब्लास्ट में 31 लोगों की मौत, 87 घायल, आईएस ने ली जिम्मेदारी