Tuesday - 29 October 2024 - 4:31 PM

सीएम योगी ने बताया चुनाव जीतने का सबसे सरल मंत्र

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान चुनाव में जीत का मंत्र दिया है। सीएम योगी ने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे सरल मंत्र है.. बूथ जीता तो चुनाव जीता। भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद का कार्यक्रम चुनाव के समय ही नहीं चुनाव के बाद भी करती है। केंद्र और राज्य में जिसकी सरकार हो उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष का बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद अभिनंदनीय है।

उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में अगर कहीं भी वाद शब्द जुड़ता है, चाहे वो परिवारवाद हो, चाहे वो जातिवाद हो, चाहे वो क्षेत्रवाद हो, चाहे वो भाषावाद हो, वो न केवल लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करता है बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को भी चुनौती देता है़।

सीएम योगी ने यूपी में माफिया और अपराधियों के अवैध कब्‍जों पर चल रहे बुल्‍डोजर पर कहा कि राज्य के दबंग जो सपा-बसपा शासन में एके-47 लेकर घूमा करते थे सड़कों पर और मां बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी आज उन्हीं एके-47 वालों के मकानों और सम्पत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है और अपराधी राज्य छोड़कर भाग चुके हैं।

इससे पहले लखनऊ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि देश की राष्ट्रीय पार्टियां हों या क्षेत्रीय पार्टी, सभी परिवारवाद से ग्रसित हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनता है और देश की तस्वीर बदल देता है।

ये भी पढ़ें: ‘माननीयों’ को गलत कहा तो होगी जेल, हो सकती है कड़ी सजा

उन्‍होंने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि हर मंडल के पदाधिकारी को चिंता करनी होगी कि हर महीने एक बूथ पर जरूर जाएं और बूथ की समिति के साथ बैठकर अच्छे से बूथ की रचना करें। ये चिंता कीजिए की बूथ में समाज के हर व्यक्ति का समावेश हो।

Image

योगी सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट में जब प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस जा रहे थे, तब उत्तर प्रदेश ने सिर्फ यहीं के मजदूरों की चिंता नहीं की, बल्कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले हर मजदूर की चिंता की।

Image

उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 करोड़ शौचालय बने। ये सिर्फ शौचालय नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए, इज्जत घर था। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और देश ODF घोषित हो चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com