जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि मन्दिरों में चढ़ाए जाने वाले फूल न तो अब नदी में प्रवाहित किये जायेंगे न इन्हें कचरे में फेंका जाएगा. इन फूलों को महिलाओं के लिए आय का जरिया बनाया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मन्दिरों में लोग आस्था के साथ फूल चढ़ाते हैं इसलिए उन्हें कहीं फेंका नहीं जाना चाहिए. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर में सीआईएसआर और सीमैप के सहयोग से महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र गोरखनाथ मन्दिर में चढ़ाए गए फूलों से अगरबत्ती का निर्माण करेगा. इस अगरबत्ती को श्री गोरखनाथ आशीर्वाद अगरबत्ती के नाम से जाना जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि आस्था के साथ मन्दिर में चढ़ाए गए फूलों को फेंकने से भक्तों की आस्था को ठेस पहुँचती है. इसलिए फूलों को न अब कचरे में फेंका जायेगा और न ही नदियों में प्रवाहित किया जाएगा. अगरबत्ती बनाने का काम महिलाओं को सौंपा जायेगा तो इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मन्दिरों में चढ़े फूलों से इत्र भी बन रहा है जो काफी सुगंध वाला है. उन्होंने कहा कि फूलों से कई सुगंधों में अगरबत्ती बनेगी जो वेस्ट को वेल्थ में बदलेगी. महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी यह एक कदम होगा.