Tuesday - 10 December 2024 - 4:43 PM

बुजुर्गों को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. इस दौरान उन्होंने इस योजना की जमकर तारीफ की और कहा कि आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है.

इस योजना ने बुजुर्गों को उनके परिवार के साथ जोड़ा है. सीएम योगी ने इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ दिए जाने को कहा. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में पीएम आयुष्मान योजना लागू की थी. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा की योजना है, जिसमें लाभार्थी को कुछ भी नहीं देना होता है.

उसका काम है कि हर बार जाकर अपना कार्ड रिन्यू करवा ले. हर साल उसे या उसके परिवार के लोग पाँच लाख रुपये तक फ्री की स्वास्थ्य सेवा किसी भी जनपद प्रदेश या देश में प्राप्त कर सकते हैं. ये सुविधा में आज पूरे देश में मिल रही है.

अभियान चलाकर दिए जाएं आयुष्मान कार्ड

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 280 अस्पताल इस योजना से आच्छादित हैं. जिनमें 191 अस्पताल सरकारी तो बाकी निजी क्षेत्र के अस्पताल हैं. बुजुर्गों के लिए ये योजना लाभकारी हो. उन लोगों की हम देखभाल कर सके उन्हें कोई परिवार के ऊपर बंधन न माने बल्कि उन्हें परिवार के साथ जोड़ने के लिए एक लाभकारी व्यवस्था के साथ जोड़ने का काम सरकार ने किया है कि परिवार के ऊपर का पूरा का पूरा खर्चा सरकार लेगी. हर बुजुर्ग को हम पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा में फ्री में उपचार उपलब्ध कराएंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com