जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान “बाबा साहब जीरो पॉवर्टी योजना” की शुरुआत का ऐलान किया।
सीएम योगी ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य राज्य के करीब 14 से 15 लाख जरूरतमंद परिवारों को गरीबी से बाहर निकालना है। योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में 20 से 25 परिवारों को चिन्हित कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
क्या है “बाबा साहब जीरो पॉवर्टी योजना”?
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जो अब तक सुविधाओं से वंचित रहे हैं।
सीएम योगी के मुताबिक,
“हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद परिवार को एकमुश्त सभी सुविधाएं मिलें। इसे बाबा साहब की 134वीं जयंती पर उन्हें समर्पित किया जा रहा है। योजना का नाम भी बाबा साहब के नाम पर होगा।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह योजना न केवल आर्थिक उत्थान की दिशा में है, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक और शैक्षिक दर्शन पर भी आधारित है। यूपी, जो देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य प्राप्त करेगा।
योजना के मुख्य बिंदु:
-
लाभार्थियों की संख्या: 14 से 15 लाख परिवार
-
लक्ष्य: हर ग्राम पंचायत में 20–25 परिवारों को लाभ
-
उद्देश्य: सभी सरकारी सुविधाएं एकमुश्त उपलब्ध कराना
-
समर्पण: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर
ये भी पढ़ें-कासगंज गैंगरेप केस: बीजेपी नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ ‘गब्बर’ गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार
मुख्यमंत्री का आह्वान:
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, “मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस अभियान से जुड़ें और उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के संकल्प में भागीदार बनें। यह योजना बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।”