जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना। इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने विपक्ष की खामियों को गिनाया तो वहीं बीजेपी सरकार की नीतियों और कार्यों को लेकर गुणगान किया। योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो आंकड़े पेश किए वो बिल्कुल गलत थे। उनको सही जानकारी नहीं है। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उनका होमवर्क अच्छा नहीं हो पाया होगा। क्योंकि उनके पास इसके लिए फुर्सत ही कहां है?
योगी ने कहा कि समाजवादियों के कारनामें प्रदेश में कोई भूला नहीं हैं। हर व्यक्ति जानता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को आए छह साल हुए हैं। उससे पहले आप क्या कर रहे थे? योगी ने कहा कि यह उन्हीं नेता के कारनामें हैं, जिन्होंने विदेश से डिग्री प्राप्त की।
अपराधियों पर नकेल कसने में यूपी सरकार नंबर एक
कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी ने एनसीआरबी डेटा पेश किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। दंगाई को सत्ता का सरंक्षण प्राप्त होता है। योगी ने एनसीआरबी का डेटा पेश करते हुए कहा कि देश में अपराधियों पर नकेल कसने में यूपी सरकार नंबर एक पर है। योगी ने इस दौरान माफिया और उनसे जब्त की गई धनराशि का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें-लोगों को कितनी पसंद आ रही है ‘सैम बहादुर’? जानिये जनता की राय
योगी ने बताया सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी की यूपी सरकार माफिया और दंगाइयों के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज हमारे सामने साइबर क्राइम है। लेकिन अब हर जनपद में साइबर क्राइम को लेकर कार्य प्रारंभ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भर्ती एक घोटाला हुआ करता था।
उस वक्त चाचा-भतीजे सब एक हो जाते थे। प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया 2017 के बाद हुई। 2017 से पहले प्रदेश के नागरिकों के सामने पहचान का संकट था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस दौरान योगी ने काका हाथरसी की पंक्तियां सुनाकर अखिलेश पर तंज कसा। योगी ने कहा कि आपकी कोई दृष्टि और राह नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष के पास कोई विजन ही नहीं था।