जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी के दौर में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ पहुँच गए. आज़मगढ़ में सीएम योगी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाए गए इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तेज़ी से तैयारियां करने की ज़रूरत है.
मुख्यमंत्री ने आज़मगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें और यह देखें कि हर पात्र व्यक्ति तक मदद पहुँच जाए.
यह भी पढ़ें : हरीश चन्द्र धानुक : मोहर्रम में देखना तुम्हें ढूंढेगा लखनऊ
यह भी पढ़ें : ताउते के बाद यास की दस्तक, NDRF की टीमें एलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें : ब्लैक एंड व्हाइट के बाद अब यलो फंगस की दस्तक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधान और आशा कार्यकत्री से भी बातचीत की और गाँव में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्रधान से कहा कि बिना भेदभाव के काम करें. किसने वोट दिया और किसने वोट नहीं दिया इस आधार पर किसी के साथ भेद नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में हर पात्र व्यक्ति तक राशन पहुंचना चाहिए. महामारी से बचाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और कोशिश करें कि हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाये.