जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी राज की शुरुआत हो गई है। सरकार बनने के बाद यूपी के सीएम योगी एक्शन में नजर आ रहे हैं। नई सरकार के गठन के फौरन बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है और अधिकारियों को कुछ अहम टॉस्क दिया है।
इसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को 100 दिनों, 6 महीने और साल भर के रोड मैप तैयार करने को कहा हैै। इसमें अहम बात यह है कि जो रोड मैप तैयार करने को कहा है जिससे बीजेपी के संकल्प पत्र को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।
इस अहम बैठक में यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे। योगी ने इस दौरान सभी अधिकारियों से दो टूक कहा कि काम में तेजी और पारदर्शिता लानी है।
इस बैठक में योगी ने अधिकारियों उनके विभागों में जो पद खाली पड़े हैं, उनका डाटा तैयार करें। इसके साथ ही जीरो टॉलरेंस की बात भी योगी ने कही है। इतना ही नहीं योगी ने संकल्प पत्र को तीन तरह के इन रोड मैप के जरिए पूरा करने की बात कही है। इसके लिए योगी ने अधिकारियों निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें : फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े , क्या है नई कीमत
यह भी पढ़ें : योगी के नेता चुने जाने के बाद क्या बोले अमित शाह
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई कैबिनेट के पहले फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीनों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें : ‘फेक न्यूज’ को लेकर बने नए कानून को पुतिन ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : पांच दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमत
यह भी पढ़ें : हार के बाद भी जीत गए केशव प्रसाद मौर्य, दोबारा Deputy CM बनने पर क्या कहा ?
मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। ” योगी ने कहा कि ये योजना मार्च 2022 में खत्म होने वाली थी, जिसे तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला कैबिनेट ने लिया है।