न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में रविवार को गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज जिलों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर मिली शिकायतों पर सीएम योगी ने सम्बंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
सीएम ने अधिकारियों की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महराजगंज के सदर एसडीएम, कुशीनगर के दो अधिशासी अभियंताओं को पद से हटा दिया।
बिजली निगम को पद से हटा दिया है। तीनों जिलों के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री Gorakhpur के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अलग से सर्किट हाउस में की।
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में खराब अंडरग्राउंड कैब्लिंग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को निलंबित करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बिजली विभाग के जेई अरुण चौधरी, एसडीओ प्रत्यूष बल्लभ, एक्सईएन एके सिंह को निलंबित करने का भी आदेश दिया।