जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जायेगा। दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 280 रन की बड़ी जीत हासिल की थी।
ऐसे में 27 सितंबर से शुरू हो रहे हैं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत का दावा किया जा रहा है।
पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि दूसरी पारी में गिल ने शतक जड़ा था।
ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव किया जाता है या नहीं।
उधर यूपीसीए इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दरअसल लॉर्ड्स क्रिकेट की तरह घंटी दबाकर कानपुर टेस्ट शुरू होगा। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खासतौर पर इस मैच के लिए आमंत्रित किया गया है।
यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम ने कहा है कि वो टेस्ट मैच के लिए पहले दिन शायद न पहुंच सके लेकिन किसी टेस्ट मैच के दौरान मैच का किसी अन्य दिन लुत्फ उठाने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी ने यूपीसीए की जमकर तारीफ की और हौसला बढ़ाया।
यूपीसीए ने सीएम योगी को यूपी क्रिकेट की विस्तार से जानकारी दी। यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने सीएम योगी को भारत बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए आमंत्रित किया है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए यूपीसीए अच्छा काम कर रहा है और भविष्य में सूबे के खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा।
शहर में गंगा के किनारे बने खूबसूरत ग्रीनपार्क स्टेडियम को पहले से बेहतर बनाया गया है। रिंगिंग बेल ग्रीनपार्क में आ गई है. स्टेडियम के न्यू प्लेयर पवेलियन के बाहर पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर और रवि शास्त्री इसे बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे।
76 सालों के इतिहास में पहली बार स्टेडियम में घंटी बजाकर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आगाज किया जाएगा।
वहीं ग्रीन पार्क में रिंगिंग बेल आने के बाद से स्थानीय खिलाड़ी काफी खुश है और इस टेस्ट मैच में दर्शकों के सामने एक यादगार पल हमेशा के लिए कैद हो जाएगा. रिंगिंग बेल के बाद यह टेस्ट मैच शुरू होगा।