जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय को केन्द्र बनाकर कार्यवाही संचालित की जाए।
उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर जिलों में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और कहा कि प्रत्येक जिले में रोजगार की उपलब्धता के सम्बन्ध में डाटाबेस तैयार किया जाए। सभी जनपदों का रोजगार प्लान बनाया जाए।
ये भी पढ़े: अमित शाह पहुंचे शांतिनिकेतन, रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़े: नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट, पीएम ने की सदन भंग करने की सिफारिश
सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एक वेबसाइट भी विकसित की जाए। इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होने चाहिए।
ये भी पढ़े: यूपी में गंगा नदी के किनारे बनेगा देश का पहला मेगा लेदर पार्क
ये भी पढ़े: IND VS AUS : हार लेकिन इस तरह से किसी ने सोचा नहीं…