Monday - 28 October 2024 - 8:02 PM

नए वायरस को लेकर सीएम योगी ने दिए ये सख्त आदेश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से प्रदेश आने वालों का पता लगाकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें क्वारंटीन किया जाए। प्रदेश में कोविड-19 से सम्बन्धित आरटीपीसीआर व रैपिड एन्टीजन टेस्ट पूरी क्षमता के साथ किए जाएं।

ये भी पढ़े: गाड़ी चलाने वालों को सरकार ने दी थोड़ी और मोहलत

ये भी पढ़े: नीतीश ने JDU अध्यक्ष पद छोड़ा

कोरोना के नए स्वरूप के दृष्टिगत टेस्टिंग के नए उपकरण मंगा लिए जाएं। मुख्यमंत्री अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए लोगों की सूची बनाकर उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। टेस्टिंग का परिणाम आने तक ऐसे व्यक्तियों को नियमानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाए।

ये भी पढ़े: मोदी जी ! बादल सरोज का यह खत आपको जरूर पढ़ना चाहिए

ये भी पढ़े: LETTER TO MODI, THE DICTATOR – आपको जगाने के लिए जान दे रहा हूँ प्रधानमन्त्री जी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिकवरी दर में वृद्धि के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखा जाए।

ये सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन का बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।

ये भी पढ़े: Cm योगी ने इन शहरों में ‘रक्षक दल’ की स्थापना की

ये भी पढ़े: तो इस वजह से सलमान खान नहीं सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे

सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक कर कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वॉर्ड में नियमित राउण्ड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा।

ये भी पढ़े: भारत करेगा कमाल, बनेगा बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: सर्दी-जुकाम से बचना हो या वजन घटाना, पीएं ये चमत्कारी जूस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com