जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लॉकडाउन के बाद अब योगी सरकार ने एक बार फिर स्कूलों को खोलना का फैसला किया है। स्कूलों को खोलने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र के दिशा- निर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक कार्य प्रारम्भ करने के लिये कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़े: इतने लाख लोगों का टीकाकरण कर UP ने फिर रच दिया इतिहास
ये भी पढ़े: विमान सेवा को हर वर्ग की पहुंच में लाना जरुरी: शिवराज
भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए। सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए, इसके बाद अन्य विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही की जाए: CM श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 5, 2021
ये भी पढ़े: यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ
ये भी पढ़े: तीन राज्यों में चक्का जाम नहीं होने की ये है बड़ी वजह
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में और इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए। सीएम ने लोक भवन में एक बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई सख्त निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड -19 संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इस प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं।
इस सम्बन्ध में थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है और इसके दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े: यूपी में 10 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
ये भी पढ़े: अभिषेक बच्चन की सगाई से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप