जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे बयानबाजी में तीखापन भी बढ़ता जा रहा है. बुलंदशहर में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को सड़ा गला माल बताते हुए कहा है कि सरकार बनाने का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा और 10 मार्च के बाद यह गर्मी पूरी तरह से शांत करवा देंगे.
मुख्यमंत्री ने मुज़फ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन दंगों में सचिन और सौरव नाम के जाट लड़कों की निर्मम हत्या हुई थी तब अखिलेश यादव ही सत्ता में थे और हत्यारों को प्रश्रय दे रहे थे. अखिलेश यादव लखनऊ में दंगाइयों का सम्मान कर रहे थे और दंगाइयों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में जेल भेजा जा रहा था. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली वाला लड़का भी कहता था कि दंगाइयों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
सपा-रालोद गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि माल वही पुराना है बस कवर नया लगा लिया है. अन्दर तो वही सड़ा गला माल ही भरा है. यह लोग असुरक्षा, दंगा और माफिया देने वाले लोग हैं. सरकार बनाने का इनका सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा. 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी पूरी तरह से शांत कर दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता से पूछा मंगल ग्रह पर रहते हो क्या ?
यह भी पढ़ें : हर नागरिक को सिंगल डिजीटल आईडी से जोड़ने की तैयारी
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसेवादियों को मिला गोडसे भारत रत्न
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू