जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आने वाले नए साल की दस्तक अब सुनाई देने लगी है। लेकिन कोरोना का असर इस पर भी पड़ेगा जिसको लेकर यूपी में नये साल का जश्न मनाने के लिए पुलिस-प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के दृष्टिगत भड़काऊ एवं विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहों की तत्परता से रोकथाम के लिये जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निदेश दिये हैं।
ये भी पढ़े: राहुल ऐसे वक्त पर ही विदेश क्यों जाते हैं जब उनकी मौजूदगी जरूरी होती है?
ये भी पढ़े: खूबसूरत डांसर का था नेता से अफेयर लेकिन फिर…
आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि जिला स्तर पर स्थानीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय कर दिया जाए। मदिरा की दुकानों एवं बार आदि के आस- पास पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए अराजक एवं असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर सतर्क एवं कड़ी निगरानी रखी जाए।
Prior permission is needed to organise programmes to celebrate the New Year: Uttar Pradesh Chief Secretary RK Tiwari in a letter to senior officers
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2020
इसके अलावा नए साल के जश्न समोरोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
बता दें कि नए साल के जश्न समोरोह को मनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने अपने पत्र में अफसरों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे।
ये भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया सरगना पर जारी हुए डाक टिकट