- घटना को लेकर अफसरों पर जम कर बरसे सीएम
- सीएम ने दिए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत
- समीक्षा बैठकों में सीएम ने दिए थे 50 लाख से अधिक लागत वाले हर निर्माण की जांच के निर्देश
- अफसरों को सीएम योगी की चेतावनी लापरवाह अफसरों के लिए कोई जगह नहीं
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 24 लोगों की मौत की घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों से बेहद नाराज हैं।
मुख्यमंत्री ने मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। कमिश्नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
मुरादनगर की घटना से व्यथित और नाराज मुख्यमंत्री सोमवार को अधिकारियों पर जम कर बरसे। घटना को अफसरों की गंभीर लापरवाही करार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही अक्षम्य है।
ऐसे अपराध करने वाले अफसरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मंडलीय समीक्षा बैठकों में अफसरों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया था कि जिलों में हो रहे 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच टास्क फोर्स गठित कर हर हाल में करवा ली जाए। मुरादनगर की घटना अफसरों की लापरवाही का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं या हो चुके हैं उनकी गुणवत्ता की जांच कर अधिकारी रिपोर्ट भेजें। एक भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमीं मिली तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के आला अधिकारियों की होगी।
ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन
ये भी पढ़े: वर्षा राउत को देने हैं 55 सवालों के जवाब, हर सवाल है एक लाख का
Ghaziabad: Family members of the victims of yesterday's roof collapse incident that claimed the lives of 17 people hold protest in Muradnagar; police personnel deployed. pic.twitter.com/TFIRBoJkgm
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2021
मुरादनगर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को सख्त लहजे में दो टूक संदेश दे दिया है । मुख्यमंत्री ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार अफसरों के लिए शासन में कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी और मेरठ की मंडलायुक्त समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच के संकेत भी दिए हैं।
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में… pic.twitter.com/iCcu4PR3zx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2021
ये भी पढ़े: …तो ओवैसी ऐसे बढ़ायेंगे ममता की मुश्किलें
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
गौरतलब है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
मामले में पुलिस ने ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है । ठेकेदार अजय त्यागी समेत कुछ अन्य लोग फरार हैं।
आरोपियों पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
- आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या
- आईपीसी धारा 337 : किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाना
- आईपीसी धारा 338 – व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट
- आईपीसी धारा 409 – धन का गबन,सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन
- आईपीसी धारा 427 : बुरी नीयत से कार्य