Saturday - 26 October 2024 - 3:15 PM

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योग, कहा- विश्व कल्याण का मार्ग केवल ‘योग’

जुबिली न्यूज डेस्क

सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. इस दौरान उन्होंने बुधवार को गोरखपुर में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम में योग किया. मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में योग किया.

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में योग किया.उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है.”

के कारण प्राप्त हुआ है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में लोगों को नई प्रेरणा दी है कि विश्व कल्याण का मार्ग केवल और केवल ‘योग’ से प्राप्त कर सकते हैं

ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग

सीएम योगी ने कहा, “समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों.”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं, आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्. समस्त देश और प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है,

यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है प्रकृति और मनुष्‍य के बीच का सामंजस्य है. आइये इस दिवस पर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें, प्रतिदिन योग कर शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ जीवन जीने के संकल्प करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें-International Yoga Day: अमेरिका से प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया संबोधित, दिया ये संदेश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com