Tuesday - 24 December 2024 - 4:09 PM

अंबडेकर मुद्दे पर बचाव में आये सीएम योगी, कांग्रेस पर भी लगाए गंभीर आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिये बयान के बाद सियासत जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने कई जिलों में प्रदर्शन किया और गृह मंत्री से माफी की मांग की. बसपा के प्रदर्शन और विपक्ष के बयानों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में बचाव के लिए सामने आए. सीएम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि आज़ादी के दौरान और स्वतंत्र भारत में अंबेडकर जी का बहुत योगदान था. उन्होंने सामाजिक बंधनो का सामना करते हुये पढ़ाई की और उसके माध्यम से भारत को आलोकित करने में पूरी ताक़त लगाई. संविधान के शिल्पी के तौर पर सभी सम्मान का भाव रखता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक आचरण की ओर और समय समय पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान  किया गया. देश की आजादी में औऱ संविधान निर्माण में बाबा साहेब अंबेडकर का बड़ा योगदान रहा  है. अंबेडकर जी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में और कानून के क्षेत्र मे ख्याति अर्जित की और भारत को ज्ञान से आलोकित किया.

सीएम योगी ने कहा कि  अटल जी की सरकार रही हो या पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार हमेशा बाबा साहेब को सम्मान दिया उनके विचारों को प्रतिनिधित्व दिया. बाबा साहेब के पंच तीर्थ के विकास का काम भाजपा की सरकारों ने किया है.

सीएम ने कहा कि  इंग्लैड में जहां बाबा साहेब ने शिक्षा अर्जित की वहां भी उनका स्मारक बनाया. ये भाजपा ने बनवाए हैं और भारत में वंचितों और दलितों के अंदर एक सम्मान दिया. आज जो काम पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा निर्णय लिए जा रहे हैं, हर एक परिवार को आवास की सुविधा हो, स्वास्थ्य बीमा देने का काम हो, 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम हो, ये सभी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बखूबी चल रहा है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ नगर निगम में जमकर हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई

सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस जिसका इतिहास देश के अंदर भारत के दलितों और वंचितों का अपमान करना, तुष्टिकरण के कारण दलित और वंचितों के अधिकारों से वंचित रखा. पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बने. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब को ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य बनाया जाए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com