जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि ऐसे ही चुनावी नतीजे 2024 में भी देखने को मिलेंगे. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से एक लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 37 साल के बाद किसी पार्टी ने दूसरी बार सरकार बनाई है. योगी आदित्यनाथ शपथ गृहण के साथ ही यह नया कीर्तिमान भी रचेंगे जिसमें पहली बार कोई व्यक्ति दोबारा लगातार मुख्यमंत्री बनेगा. प्रचंड बहुमत से जीत के बाद सीएम योगी ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगाए.
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश बीजेपी दफ्तर में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में किये गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2024 में लोकसभा चुनाव में भी ऐसी ही जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के शानदार नेतृत्व की वजह से ही चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. चारों राज्यों की जनता ने बीजेपी के सुशासन के सामने विपक्ष को ठुकरा दिया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है इसलिए इस प्रदेश पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं. सीएम योगी ने प्रधानमन्त्री के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग का भी सफल चुनाव के लिए धन्यवाद दिया. सीएम योगी ने अंत में मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं का धन्यवाद जताया.
यह भी पढ़ें : मोदी योगी की आंधी में हाथी के उखड़े पांव
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने लिखी नई इबारत, तोड़े कई मिथक
यह भी पढ़ें : पंजाब में आप की सुनामी से हतप्रभ हैं सभी दल
यह भी पढ़ें : इस बार जीत का मौसम विज्ञान समझ नहीं पाए स्वामी प्रसाद मौर्य
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है