जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच को देखने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम पहुंचे।
सीएम योगी ने इस दौरान भारतीय खिलाडिय़ों के साथ-साथ कीवियों से मुलाकात की। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
मुकाबले को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था।
स्टेडियम के चारों तरफ पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए दयालबाग लॉन, कैंसर इंस्टिट्यूट, और एचसीएल इंटरसेक्शन के नजदीक पार्किंग बनाई गई है. स्टेडियम में शाम 4 बजे से ही एंट्री शुरू हो गई थी।
भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों की इस मुकाबले पर खास नजर थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीम के सदस्यों से मुलाकात की और मैच का भी आनंद लिया है। स्टेडियम में भारतीय खिलाडिय़ों को लेकर अपार उत्साह देखने को मिला।