जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे। यहां पहुंच कर सीएम राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा भी लेंगे। इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में साधु-संतों से मुलाकात भी कर सकते हैं। पीएम मोदी का 5 अगस्त को अयोध्या जाना प्रस्तावित है।
बताया जा रहा है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन में कुल 200 लोग रहेंगे। फ़िलहाल अभी जो लिस्ट बनी है उसमें 268 लोग शामिल है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए नियमों के हिसाब से 200 लोग ही उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले पिछले हफ्ते भी अयोध्या गये थे। इस दौरान भी उन्होंने अयोध्या धाम के विकास के लिए कराए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया था। इस संबंध में सीएम योगी ने प्रेजेंटेशन भी देखा। सीएम ने कहा था कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी काम योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं। साथ ही यहां आने वालों को कोई दिक्कत न हो।
5 अगस्त को होना है मंदिर का भूमिपूजन
गौरतलब है कि भूमि पूजन के लिए कोरोना के बावजूद खास तैयारियां की गई हैं। मठ मंदिरों में अनुष्ठान होंगे तो घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएंगी। दूसरी तरफ सरयू आरती में भी उत्साह दिखेगा। सरयू की महाआरती को भव्य बनाने की तैयारी भी की जा रही है। लेकिन कोरोना को ध्यान में रखकर इसका कहीं सामूहिक आयोजन नहीं होगा।
ये भी पढ़े : गोंडा : पुलिस ने बरामद किया अगवा बच्चा, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
ये भी पढ़े : अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लैस होंगी उत्तर प्रदेश की जेलें
पांच अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जाएगी। इस शुभ दिन को अयोध्यावासी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।