जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राज्य की ग्राम पंचायतों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम ने ग्राम स्वराज्य अभियान/ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व मनरेगा के अंतर्गत बने 18,847 सामुदायिक शौचालयों व 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील या अन्य जगह के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में ही ये सुविधाएं उनको मिलेंगी। इसके साथ ही पंचायत भवन में ही एक मिनी बैंक भी खुलेगा, जहां से किसान जरूरत के वक्त पांच हजार रुपये तक अपने बैंकखाते से निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान में मामा मैदान में, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें : कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा, मानव त्वचा पर 9 घंटे…
सीएम ने केंद्रीय 35,058 सामुदायिक शौचालयों व 21,414 पंचायत भवनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम योगी ने सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: परिवारवाद से उबर नहीं पाई पार्टियां
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र तोमर, गजेंद्र शेखावत पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।
सीएम योगी अलीगढ़ जिले के गांव खेड़ा की स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष नीरज कुमारी, गोरखपुर जिले के उनौला दोयम की ग्राम प्रधान सुधा सिंह, ललितपुर जिले की ग्राम प्रधान सुश्री रुचिका प्रयागराज के शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुमंत लाल एवं मिर्जापुर के कथेरवा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सपना सिंह से संवाद किया।