न्यूज डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों सूबे की सत्ता संभालने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक भूमिका भी निभा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से 74 सीट से ज्यादा की जीत का दावा करने वाले महंत योगी अब पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपने के बाद से ही चौकीदार भी बन गए हैं।
बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए योगी जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह विपक्ष को घेरने में लगे हैं। उन्होंने ट्विटर पर तीन ट्वीट करके जनता को मुस्लिम लीग के वायरस से बचने के लिए सावधान किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। हरे झण्डे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये।
मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा ? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।