स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांच चरण हो चुके हैं। अब केवल दो चरण बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दल लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। बात अगर यूपी की जाये तो यहां पर सपा-बसपा का गठबंधन मजबूती से बीजेपी का सामना कर रहा है जबकि कांग्रेस भी अकेले मोदी को रोकने की बात कह रही है।
दूसरी ओर सपा से अलग हो चुके शिवपाल यादव भले ही सपा-बसपा के गठबंधन पर सवाल उठा रहे हो लेकिन यूपी में उनकी पार्टी एक या दो सीट जीत ले तो बड़ी बात है। अखिलेश यादव मोदी सरकार को एक ओर अपनी रडार पर ले रहे हैं तो दूसरी ओर कई मौकों पर अखिलेश यादव सूबे की योगी सरकार पर भी निशान साध रहे हैं। अखिलेश के लगातार हो रहे हमले के बाद योगी ने सपा के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दोनों का रिश्ता भ्रष्टाचार व अराजकता का है। इतना ही नहीं दोनों के इस नये रिश्ते से कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वह है अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव। उन्होंने शिवपाल यादव सोच रहे हैं,जब बहन ही नहीं तो बुआ कैसे हो गई।