जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जाने वाले थे।बता दें कि सीएम बाराबंकी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अयोध्या जाने वाले थे।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन हो गया है। इसी वजह से सीएम योगी ने अयोध्या दौरा रद्द किया है। कमल वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।
सीएम योगी पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या जाने वाले थे। हालांकि भूमि पुजन के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। एक दिन पहले ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएगी। साथ ही अयोध्या पहुंच कर सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में सभी अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने वाले थे ।
इसके अलावा परिसर में बन रहे पंडाल, सड़क के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों का भी जायजा लेना था । वहीं आज मुख्यमंत्री योगी पूरे अयोध्या का भ्रमण भी कर सकते हैं। साथ ही राम की पैड़ी और सरयू के किनारे की तैयारियां का भी जायजा लेते ।
यही नहीं यहां सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोना वायरस को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है, पूरी तैयारी है, सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं।इस प्रोटोकॉल के तहत अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा नहीं होंगे।
ये भी पढ़े : अमर सिंह के निधन पर जयाप्रदा ने क्या कहा ?
ये भी पढ़े : जब वो बोले थे ‘टाइगर अभी जिंदा है’
दीपक कुमार ने बताया कि भूमि पूजन के मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से ही अयोध्या और फ़ैजाबाद शहर की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या को सजाने का काम किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे।