जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो ट्वीट कर लोगों से अपील की थी। इसमें उन्होंने जहां अपने सरकार की उपब्धियां गिनाई हैं तो वहीं विपक्ष पर निशाना साधा है।
करीब छह मिनट के इस वीडियो में सीएम योगी ने एक जगह कहा कि-‘आज मुझे कोई चिंता है तो सिर्फ एक कि जिन-जिन दंगाइयों और आतंकियों पर अंकुश लगा है वे सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए।’
वह आगे कहते हैं, ‘ सावधान रहिए, आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार यूपी को कश्मीर बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपका मत आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा।’
उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों… pic.twitter.com/voB37uA3uV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
योगी के इस बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि अगर यूपी केरल में बदल जाता है, तो वहां सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक कल्याण और जीवन स्तर होगा।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील
विजयन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यूपी में एक समरस समाज होगा, जहां लोगों को धर्म और जाति के नाम पर मारा नहीं जाएगा और यूपी के लोग भी यही चाहेंगे।
If UP turns into Kerala as @myogiadityanath fears, it will enjoy the best education, health services, social welfare, living standards and have a harmonious society in which people won’t be murdered in the name of religion and caste. That’s what the people of UP would want.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 10, 2022
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को ये जवाब दिया है।
वहीं योगी के इस वीडियो पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया है- उत्तर प्रदेश के मुकाबले जम्मू – कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के करीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है।
उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू – कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है…. https://t.co/ls39QP8e8s
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद के बीच बोले मोदी, कहा-मुस्लिम बेटियां दे रहीं भाजपा…
यह भी पढ़ें : द ग्रेट खली अब राजनीतिक के दंगल में भी दिखाएंगे दांव पेंच, BJP में शामिल