Tuesday - 29 October 2024 - 7:56 PM

लॉकडाउन को लेकर क्या बोले CM उद्धव ठाकरे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के बेकाबू होते हालातों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य की जनता को संबोधित कर रहे थे।

राज्य की जनता को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि यदि वर्तमान में कोरोना की स्थिति बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने से इंकार नहीं कर सकता। ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोग कोरोना के कारण सहमे हुए हैं।

ये भी पढ़े:क्‍या फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है देश

ये भी पढ़े: लाकडाउन नहीं अब टीकाकरण जरूरी

उन्होंने कहा कि मार्च के बाद से स्थिति भयावह हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। सीएम ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में हम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक, हमने कुल 65 लाख COVID-19 वैक्सीन खुराक का प्रबंध किया है। टीकाकरण के बाद भी कुछ लोग संक्रमित हो रहे हैं क्योंकि वे मास्क पहनना बंद कर देते हैं।

सीएम उद्धव ने कहा मैं यहां किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि इस संकट के बीच कोई उपाय के बारे में चर्चा करने के लिए आया हूं, लेकिन फिर सब ने शादी समारोह, राजनैतिक कार्यक्रम, मोर्चा, आंदोलन सब पहले जैसे शुरू हुए।

मैं शुरू से कहा रहा था कई एक्सपर्टस से बात कर मैं लगातार जनता से कहा रहा था कि थोड़ा संयम रखिए जल्द बाजी मत कीजिए। फिलहाल, महाराष्ट्र के सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मुंबई, नासिक, पुणे, ठाणे और नागपुर शामिल है।

बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार 3 अप्रैल से यह फैसला लागू होगा और अगले शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। देश के कई शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू के मुकाबले यह सबसे लंबा कर्फ्यू होगा।

ये भी पढ़े: रामगढ़ ताल की रंगत बदलने के लिए CM योगी ने खोला खजाना

ये भी पढ़े: रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका हुई आइसोलेट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com