Friday - 25 October 2024 - 3:56 PM

उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर दी ये चेतावनी

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। देश में भले ही कोरोना कम हो गया है लेकिन अब भी कई राज्यों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि मोदी सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम भी उठाये थे।

इतना ही नहीं कोरोना की वैक्सीन के आने के बाद से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी देखे जा सकते हैं। उनमें महाराष्ट्र सबसे आगे नजर आ रहा है।

ऐसे में सरकार की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर लोगों को चेताया है कि अगर मॉस्क नहीं पहना तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त के दौरान आप मुझे परिवार का सदस्य मानते थे। मैं इससे बहुत खुश हूं।

ये भी पढ़े: अखिलेश बोले चार दिन में गुल हो गयी विकास की बत्ती

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में गहरा सकते हैं सूखे के हालात

उस वक्त कोई दवाई नहीं थी, लेकिन अब वैक्सीन है, जिसके 9 लाख लाभार्थी हैं। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि कहा कि सवाल ये है कि आम आदमी को कब वैक्सीन मिलेगा? बालासाहेब कहते थे। ऊपर वाले की मर्जी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अनुसार ये केंद्र सरकार को फैसला करना है कि वो कितनी वैक्सीन देना चाहती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और टीकाकरण करवाएं, यह सुरक्षित है। लेकिन हम कितना टीकाकरण करते हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि हमें केंद्र से कितना टीका मिलता है?

ये भी पढ़े: उधार लेकर घी पीने की आदत

ये भी पढ़े: …तो क्या सच में एक नहीं पांच सीट पर चुनावी ताल ठोकेंगी ममता

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अमरावती में कोरोना के कहर को लेकर कहा कि यहां पर आज लगभग एक हजार मामले आए हैं। यह चिंता का विषय है. कोरोना पर नियंत्रण को लेकर हमारी तैयारी पूरी है, लेकिन लोगों को भी सतर्कता बरतनी होगी।

ये भी पढ़े: क्या देश में नई राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाएगी मोदी सरकार

ये भी पढ़े: गिरीश गौतम बने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लाकडाउन करना पड़ेगा। इसके साथ ही कोरोना के देखते हुए देखते हुए सोमवार से सरकारी मीटिंग्स, धार्मिक सभाओं, राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com