जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक जून से शुरू होने जा रही है। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय ले लागू लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी।
कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है।
ये भी पढ़े:तूफान ‘यास’ के असर से UP के इन जिलों में दिखेगा मौसम परिवर्तन
ये भी पढ़े: क्या कल से Facebook और Twitter नहीं चला पाएंगे?
राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं।
31 मई तक कर्फ्यू का पालन करें और 1 जून से अनलॉक होने के बाद हमें अधिक सावधान रहना होगा, ताकि #COVID19 का संक्रमण पुन: न फैले। आपसे आग्रह है कि वैक्सीन अवश्य लगवायें!
निर्माण श्रमिकों के खातों में रु. 112.81 करोड़ की राशि का अंतरण कर विचार साझा किया। https://t.co/7kJII6kJqU https://t.co/yUZzG2xeQU pic.twitter.com/pNBo8c870y
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 25, 2021
कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।”
चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 7,373 लोग बीमारी से उबर गए। राज्य की रिकवरी दर 92.68% हो गई है और 15 जिलों में 10 से कम मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में मंगलवार के मामले की संख्या सोमवार की तुलना में 512 कम है। एक दिन पहले 2936 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश में दैनिक मामले 3,000-5,000 के बीच थे।
ये भी पढ़े: CM योगी के ग्राउंड जीरो पर उतरने का दिख रहा असर, संक्रमण में आ रही गिरावट
ये भी पढ़े: अखिलेश बोले – पहले टीका फिर परीक्षा
मध्यप्रदेश में हम 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे, लेकिन टेस्टिंग भी चलती रहेगी, ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति स्प्रेडर न बन पाये।
तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा। चिकित्सा व्यवस्था के साथ कोविड के अनुरूप हमें व्यवहार करना और करवाना होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 25, 2021
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य के निवासियों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथ धोने और साफ करने जैसे उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की और कहा कि यही एकमात्र तरीका है जिससे मामलों में गिरावट शुरू होगी। मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा अगर कोविड -19 से संक्रमित कम लोग हैं, तो कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने और कोविड देखभाल केंद्रों में उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
चौहान ने आगे कहा कि महामारी से बेहतर तरीके से निपटने के लिए राज्य सरकार पांच समितियां बनाएगी जिनमें मंत्रिपरिषद के सदस्य शामिल होंगे। ये समितियां टीकाकरण अभियान, कोविड से संबंधित प्रैक्टिसेस का प्रबंधन करेंगी, मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था करेंगी।