जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि और किसानों से संबंधित तीनों नए केंद्रीय कानूनों को पूरी तरह किसानों के हित में बताते हुए आज कहा कि देश में वर्तमान में सबसे बड़े किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं।
शिवराज ने रायसेना जिला मुख्यालय पर किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। ये भाषण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में जगह जगह दिखाया गया और इसे कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने कैसे तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
ये भी पढ़े: सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़
किसानों की आय को दोगुना करना हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का जुनून है।
उन्होंने अनेक कल्याणकारी योजनाएं और नया कृषि कानून लाकर किसानों के सशक्तिकरण और समृद्धि के लिए नये द्वार खोल दिये हैं। #ModiWithFarmers #KisaanSammelan pic.twitter.com/IfeA5YUzO9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2020
सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना लागू की। मोदी ने ही किसान कल्याण निधि के तहत देश के प्रत्येक किसान को छह हजार रुपए प्रति वर्ष देने संबंधी योजना लागू की। अन्य कदम भी किसानों के हित में लगातार उठा रहे हैं।
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने कैसे तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
ये भी पढ़े: जदयू अध्यक्ष से कांग्रेस और बसपा विधायकों की मुलाक़ात से बिहार की सियासत गर्म
मुख्यमंत्री ने दूसरी ओर इन कानूनों का विरोध कर रहे लोगों को भी जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि वास्तव में कांग्रेस और देश तोड़ने वाले लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
नये कृषि कानून में किसान अपनी उजप चाहे मंडी में बेचे या मंडी के बाहर, वह स्वतंत्र है।
पीएम श्री @narendramodi जी ने किसानों को वर्षों पुरानी कानूनी बेड़ियों से मुक्त करने का काम किया है। नये कानून से किसान की समृद्धि के नये द्वार खुलेंगे। #ModiWithFarmers #KisaanSammelan pic.twitter.com/D1pMIHtxJ0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2020
वे किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। आंदोलन में ऐसे लोग प्रवेश कर गए हैं, जिनका कृषि से काेई संबंध नहीं है। उन्होंने तीनों कानूनाें को लागू करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राज्य के पूरे किसान मोदी के साथ हैं।
ये भी पढ़े: टि्वटर चलते है तो पढ़ ले ये खबर क्योंकि होने जा रहा है ये बदलाव
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र से ज्यादा पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पी जाती है शराब