जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के कारण रोकी गई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में लगभग 23 हजार शिक्षकों के पद भरे जाना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है।
दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है। प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़े:पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच क्या बात हुई?
ये भी पढ़े:आगरा के अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
हमने शासकीय नौकरियों में भी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स के पद भरे जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ 22,670 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रारम्भ कर दिया है ताकि शिक्षा की व्यवस्था को सुचारू रख सकें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हजार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नसिर्ंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।