जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में होमगार्ड विभाग के एक जिला कमांडेंट को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। बुलंदशहर में तैनाती के दौरान जिला कमांडेंट मुकेश कुमार ने आर्थिक भ्रष्टाचार किया था। निलंबन के दौरान उनके खिलाफ जांच चल रही थी। मुख्यमंत्री ने जांच पूरी होने के बाद इस अधिकारी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
पिछले साल नवंबर में मुकेश को लेकर सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में होमगार्ड स्वयंसेवकों की विभिन्न प्रकार की ड्यूटी के एवज में कुमार रुपये लेकर अपनी जेब में रखते दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़े: सावधान! नौ दिन मैं ढोंग में हूं
ये भी पढ़े: CBI के छापे से संकट में आया पूर्वाञ्चल का ये ब्राह्मण बाहुबली परिवार
प्रवक्ता ने बताया वीडियो क्लिप में हो रही वार्ता में यह साफ था कि होमगार्ड की ड्यूटी के एवज में जिला कमांडेंट द्वारा रुपये लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने तत्काल इसकी पड़ताल कराई। प्रारंभिक जांच डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड, आगरा के स्तर से हुई, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कुमार को निलंबित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
ये भी पढ़े: चुनावों से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा
ये भी पढ़े: विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की क्या है वजह
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए विवेक कुमार सिंह (डिप्टी कमांडेंट जनरल, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ) को जांच अधिकारी बनाया गया था। इस जांच में भी जिला कमांडेंट के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए। हालांकि कुमार ने वीडियो को फर्जी करार देकर खुद को निर्दोष बताया था।
प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो का परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ में कराया गया जहां तीनों वीडियो क्लिप में किसी तरह की छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई। इन सब तथ्यों के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित जिला कमांडेंट को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जिससे होमगार्ड एसोसिएशन के जवानों के चेहरे खिल उठे है।
होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव का कहना है कि पहली बार मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड जवानों के हित में कोई कार्य किया है, लेकिन अभी जड़े बहुत गहरी है और सरकार को लंबित शिकायतों को और लंबित चल रही जांचों को गति देनी चाहिए ताकि पूरे विभाग से भ्रष्टाचार खत्म हो सके।
ये भी पढ़े: मुलायम की ये तस्वीर बता रही है उनकी सेहत…
ये भी पढ़े: त्योहारी सीजन से पहले छोटे उद्योगों के लिए आयी ये खुशखबरी