जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिल्ली तथा प्रथम एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 1984 के मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र खन्ना को बुधवार को बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सम्मानित किया है।
बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सुरेंद्र खन्ना लगातार काम कर रहे हैं। इस वजह से सीएम नीतीश कुमार ने उनको सम्मानित किया है। इस दौरान सीएबी के पूर्व सचिव सारण जिला क्रिकेट संघ केअध्यक्ष आदित्य वर्मा, लखन राजा रणजी खिलाड़ी, बिहार सरकार के माननीय मंत्री संजय झा, सचिव चंचल कुमार मौजूद थे।
इस दौरान नीतीश कुमार ने भरोसा जताया है कि उनकी तरफ से बिहार के खिलाडिय़ों को हर संभव मदद दी जायेगी। वहीं आदित्य वर्मा ने जुबिली पोस्ट को बताया कि सीएम से बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों के आपसी झगड़े तथा बीसीएल के आयोजन पर उठे सवाल पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान सीएम ने सुरेंद्र खन्ना की तारीफ की और कहा कि वो बिहार क्रिकेट के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आदित्य वर्मा ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री संजय झा को भी सारण जिला क्रिकेट संघ की तरफ से एक मेमेंटो भी दिया है। बिहार में क्रिकेट को लेकर लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा
लगातार बिहार में क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं। इसके लिए वो लगातार सक्रिय है और बीसीसीआई से भी बीच बीच में बातचीत करते रहते हैं।