Thursday - 30 January 2025 - 5:43 PM

CM नीतीश कुमार का एक और वराष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद बजाने लगे ताली!

जुबिली न्यूज डेस्क 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज गुरुवार (30 जनवरी) को पूरे देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर पटना के गांधी घाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री भी वहां मौजूद थे, जिस समय दो मिनट का मौन रखा जाना था. उस समय ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताली बजाते नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीएम नीतीश को ताली बजाता देखकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी कुछ क्षण के लिए भ्रमित हो गए. पहले उन्होंने भी ताली बजाने की कोशिश की, लेकिन तुरंत हाथ नीचे कर लिया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मुख्यमंत्री को रोका.

बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गांधी घाट पर पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सीएम नीतीश राजकीय समारोह में गांधी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रपिता के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

सीएम नीतीश के अलावा महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री अशोक कुमार चौधरी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान देश के शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में दूसरी बार लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक

सीएम नीतीश को हुआ क्या?

विपक्ष द्वारा सीएम नीतीश के स्वास्थय को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा है. वहीं, पिछले कुछ समय से सीएम नीतीश की क्रियाओं पर गौर करे तो यह कहना गलत नहीं होगा की उम्र अब उनपर हावी होने लगी है. पिछले दिनों प्रगति यात्रा के दौरान भी उनकी ऐसी कई वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह जीविका दीदियों से बात करते हुए महिलाओं के कपड़े को लेकर अटपटा बयान देते नजर आए थे. वहीं, एक बात तो उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं से जुड़ी आपत्तिजनक बात कही थी, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com