जुबिली स्पेशल डेस्क
विपक्षी एकता की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इसकी तैयारी विपक्ष ने शुरू कर दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सक्रिय है और वो बैठक से पहले दिल्ली रवाना हो गए है और वहां पर कई विपक्षी नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि नीतीश कुमार आज पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से 10:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 12:15 से 12:30 के बीच में दिल्ली पहुंचेंगे।
इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। लोकसभा और राज्यसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग अध्यादेश पास होने के बाद नीतीश कुमार पहले नेता है जो केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।
दोनों नेताओं की मुलाकात काफी खास मानी जा रही है। जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार केजरीवाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठï नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं और इंडिया गठबंधन की रूपरेखा तय कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित कर उस पर मुहर लगाई जा सकती है।
मुंबई में होने वाली बैठक में शिवसेना और एनसीपी के बीच चल रहे टकराव पर भी बात हो सकती है। इस मामले को हल करने के लिए नीतीश कुमार अहम रोल निभा सकते हैं। इसको लेकर राहुल गांधी से बात कर सकते हैं।