Sunday - 27 October 2024 - 9:24 PM

सीएम मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर की ये मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम मोहन कई दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। जिसके बाद से प्रदेश को कई सौगातें मिली हैं। इसमें दतिया और मुरैना को डिफेंस कॉरिडोर बनाने की मांग भी शामिल है।

बता दें, कि यूपी में रक्षा उद्योग गलियारा बनने की योजना प्रस्तावित है। इसमें सीएम मोहन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एमपी के दो जिलों को शामिल करने की अपील की है। डॉ. मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने रक्षा मंत्री से उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में मध्य प्रदेश के दतिया और मुरैना जिलों को शामिल करने का अनुरोध किया।

रक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

सीएम मोहन ने राजनाथ सिंह से उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित रक्षा औद्योगिक गलियारे में दतिया और मुरैना को शामिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने सिंह को यह भी बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने मध्य प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई है। रक्षा मंत्री ने यादव को इस संबंध में मदद का आश्वासन दिया। यादव ने वैष्णव से दिल्ली और उज्जैन के बीच रात्रिकालीन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया ताकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने में आसानी हो।

कई दिग्गजों से मिले सीएम मोहन

शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शाह और नड्डा को मप्र में पिछले छह माह में किए गए विभिन्न विकास कार्यों और राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा रहे क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों की जानकारी दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com